Carousel

Google Question Hub क्या है | Google Question Hub कैसे काम करता है?

written by Dipak kalaskar 




इंटरनेट पर रोजाना बहुत से नये Bloggers आते हैं लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ ही ब्लॉगर blogging में लम्बे समय तक टिकते है। जब भी कोई New Blogger, Blogging के क्षेत्र में आता है तो बहुत से new bloggers को post लिखने के लिए topics ढूंढने में भी परेशानी होती है। इसलिए Google ने Bloggers के लिए एक नया प्लेटफार्म Google Question Hub लॉन्च किया है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम गूगल क्वेश्चन हब के बारे में जानेंगे।

Google Question Hub के माध्यम से bloggers अपने new blog post के लिए ideas के साथ ब्लॉग वेबसाइट का traffic भी increase कर सकते है ।

यह Content Creators और blogger को अच्छे और valuable content लिखने में मदत करता है। चलिए हम Google Question Hub के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़े 


Google Question Hub


Google question hub
Image source google | Image by IT and Blog
 Question hub google द्वारा Blogger और Content writer के लिए बनाया गया है क्योंकि उनका कंटेंट क्या है? वह लोगों को बता सके। इसलिए Google Question Hub गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो Users के सवालों के लिए बनाया गया है। इसे कोई भी Content Writer या Blogger इस्तेमाल कर सकता है इसके लिए कंटेंट हिंदी में होना अनिवार्य है। 

Google Question Hub क्या है | Google Question hub की जानकारी


Question Hub ब्लॉगर के लिए बनाया गया एक बिल्कुल फ्री Tool है। गूगल का इसे बनाने का मकसत ये था की कुछ रिसर्च से यह पता चला है कि हिंदी भाषा में कंटेंट की बहुत कमी है। अंग्रेजी भाषा में कंटेंट बहुत ज्यादा है। तकरीबन 50% इंग्लिश और हिंदी  0.1%  है। भारत देश की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है और भारत में ही हिंदी के कंटेंट की कमी है। इसी परेशानी को मध्य नजर रखते हुए गूगल द्वारा Google Question Hub को लॉच किया गया | इससे ब्लॉगर को भी कंटेंट के बारे में और जानकारी मिल सके और हिंदी में भी कंटेंट बनता रहे ।


Google Question Hub कैसे काम करता है? | How Question Hub Work?


  • पढ़ने वाले युज़र के सवालों का जवाब प्रदान करे।
  • गूगल पर हिंदी कंटेंट की बढ़ोतरी करें।
  • Question Hubका काम User द्वारा सवालों को देखा जाए कि उन्हें किस में दिलचस्पी है?
  • Question Hub का सबसे अहम कार्य है कि कंटेंट पढ़ने वाले यूजर्स को खुश करना जब तक यूज़र खुश नहीं होंगे तब तक वह कंटेंट में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे।

Google Question Hub के फायदे 


इस टूल की सहायता से Bloggers को आसानी से कंटेंट के आइडियाज मिल सकते हैं क्योंकि एक ब्लॉगर के लिए कॉन्टेंट का आईडिया बड़े ही मुश्किल से प्राप्त होता है।

Question Hub में यूजर्स के सवालों को पब्लिशर के सामने रखा जाता है इसलिए उनके सवालों को आसानी से सॉल्व किया जा सकता है।

अगर पब्लिशर अपने आर्टिकल्स में यूजर्स के सवालों का ढंग से से जवाब देते है तो उनके आर्टिकल की रैंक बड़ी ही आसानी से गूगल सर्च में बढ़ाई जा सकती है।

अगर आप इस टूल का इस्तेमाल करें तो आप यह जरूर पता लगा सकते हैं कि आपके Content में और क्या-क्या Add करना है जिससे कि आप अपने यूजर्स के सवालों को जवाब बता सकेगे और आपके कांटेक्ट 
की क्वालिटी अपने आप ही बढ़ जाएगी।

आप अपने Artical में लोगों के सवालों को जगह दें और उसे सोशल मीडिया में शेयर करते हैं तो इससे आप यूनिक आर्टिकल लिख सकते हो | और  आपके आर्टिकल की Visibility भी जरूर बढ़ जाती है।





कोई टिप्पणी नहीं:

If you have any doubts, Please let me know

Blogger द्वारा संचालित.